मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. राज्य में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार ग्रुप सत्ता में हैं. बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और राष्ट्रवादी अजित पवार गुट नाम के 3 गुटों के एक साथ आने से यह तय माना जा रहा था कि सीट बंटवारे में बड़ा घमासान होगा. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में पीछे से आए अजित पवार गुट को कितनी सीटें मिलेगी ? इस पर भी इधर उधर की चर्चा हुई. इन सभी अटकलों पर अब विराम लगने की संभावना है।
ऐसा होगा महागठबंधन का सीटों का बंटवारा
यह बात सामने आई है कि लोकसभा के लिए महायुति का फॉर्मूला तय हो गया है. महायुति के नए फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि 32-12-4 का फॉर्मूला तय किया गया है. बीजेपी 32, शिवसेना 12 और एनसीपी 4 सीटों पर शुरुआती चर्चा चल रही है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस सीट आवंटन को लेकर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा.
ऐसा होगा महागठबंधन का सीटों का बंटवारा
यह बात सामने आई है कि लोकसभा के लिए महायुति का फॉर्मूला तय हो गया है. महायुति के नए फॉर्मूले पर चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि 32-12-4 का फॉर्मूला तय किया गया है. बीजेपी 32, शिवसेना 12 और एनसीपी 4 सीटों पर शुरुआती चर्चा चल रही है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस सीट आवंटन को लेकर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा.
बीजेपी का फोकस मुंबई पर
बीजेपी की रणनीति मुंबई की 6 की 6 लोकसभा सीटें जीतने की है. इसके लिए बीजेपी ने 'नो रिस्क' पॉलिसी तय की है. बीजेपी नेतृत्व अनुमान लगा रहा है कि अगर राज ठाकरे की एमएनएस को महागठबंधन में शामिल कर लिया जाए तो मुंबई जीती जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि मनसे को महागठबंधन में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है. इसका एक हिस्सा ये है कि सोमवार सुबह ही मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने राज ठाकरे से मुलाकात की. राज ठाकरे के शिवतीर्थ आवास पर दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई. सूत्रों ने जानकारी दी है कि शेलार दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के सन्देश को लेकर राज ठाकरे से मिलने पहुंचे. अभी यह साफ नहीं है कि अगर एमएनएस महागठबंधन के साथ आती है तो उसे कितनी सीटें मिलेंगी।
संजय निरुपम बीजेपी में ?
इस बीच चर्चा है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम बीजेपी में जाने वाले हैं. कांग्रेस में कई दिनों से निरुपम के नाखुश होने की चर्चा थी. सूत्रों से पता चला है कि वह अब बीजेपी में शामिल होंगे. इसे मुंबई में कांग्रेस को एक बार फिर झटका देने की बीजेपी की कोशिश मानी जा रही है.
No comments:
Post a Comment