नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध झोपड़ो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है , लेकिन नवी मुंबई महानगर पालिका प्रशासन इस तरफ किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसे लेकर कई तरह के सवालिया निशान लगाए जाने लगे हैं।
नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में बेलापुर से दीघा तक अवैध झोपड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है बढ़ते अवैध झोपडो को देखते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि नवी मुंबई मनपा प्रशासन को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. नवी मुंबई शहर में एक ओर जहां अवैध इमारतों के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जाता है वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो जहां भी संभव हो जगह रोककर अवांछित स्थानों झोपड़ा बनाकर रहने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि मनपा के सीवरेज प्लांट सीवुड्स सेक्टर 25 में अवैध झोपड़ियां बड़ी संख्या में बनाई गयी हैं, और इनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
इन अवैध झोपड़ियों पर बिजली और पानी की सुविधा भी उपलब्ध है , इन अवैध झोपड़ियों को बिजली की आपूर्ति कहां से होती है? साथ ही यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि इन नागरिकों को पानी की आपूर्ति कहां से की जाती है. जब यहां रहने वाली महिलाओं और बच्चों के साथ ही अन्य नागरिकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे यूपी, बिहार, ओडिशा, आंध्र से आए है और जहां भी संभव हो वहां रहते हैं। जब उनसे बिजली आपूर्ति और पानी कहां से आता है, इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. हालांकि इस बारे में बेलापुर डिवीजन के सहायक आयुक्त शशिकांत तांडेल का कहना है कि इस बारे में जल्द ही जांच की जाएगी उसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment