Friday, February 9, 2024
पहले फेसबुक पर हाय हैलो फिर तीन हजार का ऑफर; लड़की भागकर सीधे थाने पहुंची , फिर क्या हुआ ?
नवी मुंबई। फेसबुक के जरिए कई लोग एक-दूसरे से जुड़े हैं. लेकिन इसी फेसबुक पर गलत संदेशों के कारण कई लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का मामला भी दर्ज होता है। ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई के कामोठे पुलिस स्टेशन में सामने आई है. एक युवक पिछले दो साल से फेसबुक पर एक 23 वर्षीय पीड़िता को हाय बाय मैसेज भेज रहा था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले (शाम 6 बजे) युवक ने पीड़िता के फेसबुक पेज पर ``तीन हजार'' का पत्र क्रमांक लिखा और एक संक्षिप्त संदेश के माध्यम से पूछा 'क्या आप इसमें रुचि रखते हैं'। ये युवक यहीं नहीं रुका. अगले मैसेज में उसने पीड़ित को लिखा, 'मैं और भी पैसे देने को तैयार हूं।' पीड़िता ने तुरंत कानून का इस्तेमाल किया और छेड़छाड़ के मामले में कामोठे पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस ने फेसबुक पर संबंधित युवक की तलाश की। पुलिस ने इस युवक के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि युवक की उम्र 25 साल है और वह खंडेश्वर कॉलोनी सेक्टर 12 की गंगोत्री बिल्डिंग में रहता है. सहायक पुलिस निरीक्षक मोनाली चौधरी मामले की जांच कर रही हैं और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 के साथ धारा 354 (डी) के तहत कानूनी अपराध दर्ज किया गया है। पीड़िता से छेड़छाड़ करना युवक को महंगा पड़ गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment