Pages

Wednesday, February 21, 2024

नवी मुंबई में गए थे अतिक्रमण हटाने मिला 20 किलो गांजा, एक गिरफ्तार

 


नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नवी मुंबई में कोपरखैरने स्टेशन के पास 30 से अधिक झोपड़ियों को हटाने का अभियान शुरू किया था । इस कार्रवाई में विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. हालांकि नगर पालिका की कार्रवाई को अचानक रोकना पड़ा और पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी. इसकी वजह यह थी कि अतिक्रमण हटाने के दौरान एक के बाद एक गांजे की बोरियां मिल रही थीं.

पता हो कि अतिक्रमण दस्ते ने नवी मुंबई में कोपरखैरणे स्टेशन के पास और बालाजी सिनेमा के सामने झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की थी . जब यह कार्रवाई चल रही थी तो झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया. इस विरोध की आशंका के चलते पुलिस बंदोबस्त भी किये गये थे. लेकिन कार्रवाई करते-करते धीरे-धीरे विरोध कम हो गया और अनुशासित कार्रवाई शुरू हो गयी. इसी बीच एक व्यक्ति एक स्थान पर झोपड़ी नहीं तोड़ने का पुरजोर विरोध कर रहा था. पुलिस ने भी शख्स को समझाया. लेकिन उसका विरोध तेज होता देख पुलिस को शक हो गया.
पुलिस ने कुछ देर के लिए ऑपरेशन रोक दिया और जब उस शख्स को पकड़ा गया और झोपड़ी की तलाशी ली गई तो गांजा की छोटी-छोटी बोरियां मिलीं. इसमें उसके पास रखी एक बोरी भी मिली, जब उसकी जांच की गई तो उसमें गांजा भी मिला। पुलिस ने अतिक्रमण अभियान को कुछ देर के लिए रोककर उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और सारा गांजा जब्त कर लिया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदुंबर पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि उस झोपड़े से लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में एक जेसीबी, चार डंपर सहित 25 से अधिक मजदूरों की मदद से 30 से अधिक झोपड़ियों पर कार्रवाई की गई. यह जानकारी विभाग के अधिकारी सुनील कोथोले ने दी है.

No comments:

Post a Comment