Pages

Tuesday, February 6, 2024

महिला ने चलती उरण-नेरुल लोकल में दिया बच्चे को जन्म

 


नवी मुंबई। मंगलवार सुबह 7.50 बजे उरण-नेरुल लोकल में यात्रा कर रही उरण की एक महिला ने चलती लोकल के अंदर बच्चे को जन्म दिया . इस महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस मौके पर जनरल बोगी की महिलाओं और लड़कियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और प्रसूता महिला की मदद की. यात्रियों ने स्थानीय ड्राइवर से संपर्क किया, इसलिए नेरुल स्टेशन पर रेलवे पुलिस की मदद से महिला को एंबुलेंस में नेरुल के मीनाताई ठाकरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पति मुजीम सैयद ने बताया है कि उसका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार उरण के भावरा इलाके में रहने वाले और मजदूरी कर जीविकोपार्जन करने वाले मुजमी सैयद की गर्भवती पत्नी को सोमवार की रात से तकलीफ शुरू हो गई. वह रात में अस्पताल गए और उनकी जांच की गई। अच्छा महसूस होने पर वह सुबह 7.50 बजे उरण नेरुल लोकल से नेरुल जा रहे थे. 8.20 बजे जब लोकल उल्वे नोड के बामन डोंगरी स्टेशन पहुंची तो महिला के पेट में प्रसव पीड़ा महसूस हुई और उसी समय उसने चलती लोकल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। उस समय, कोच में मौजूद निकिता शेवेकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए उसी कोच से गुजर रही थीं, उन्होंने यात्रा कर रही अन्य महिलाओं और लड़कियों की मदद से पर्दे इकट्ठा करने की पहल की और पर्दे पकड़ लिए। नेरुल स्टेशन तक प्रसव पीड़ित महिला को सांत्वना दी।

इस बारे में वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी कटारे ने बताया कि नेरुल रेलवे स्टेशन पर रात्रि पाली की ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने रेलवे पुलिस के सहयोग से महिला को सुरक्षित रूप से एम्बुलेंस से मीनाताई ठाकरे अस्पताल नेरुल में भर्ती कराया है.

No comments:

Post a Comment