अवैध झोपडो से कई बार बरामद किये जा चुके हैं नशीले पदार्थ
नवी मुंबई । सभी सुविधाओं से परिपूर्ण सुनियोजित माने जाने वाले शहर नवी मुंबई में तेजी से बढ़ रही अवैध झोपड़पट्टी अपराधियों की पनाहगाह बनते जा रहे हैं , इन अवैध झोपडो से कई बार गांजा , चरस , गुटखा तथा अन्य तरह के मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया जा चुका है इसके बाद भी नवी मुंबई महानगर पालिका प्रशासन इन झोपडो को अभय देने का काम करता है। नवी मुंबई में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर इन आपराधिक पनाहगाहों को किसका संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते इन पर कार्रवाई नहीं की जाती है।
पुलिस भी कई बार जब्त कर चुकी है मादक पदार्थ
नवी मुंबई की अवैध झोपड़पट्टी में पुलिस जब भी सर्च अभियान चलाती है तो उसे बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिलते हैं , इन झोपडो में रहने वाले लोगों के अपराध से संबंधो का खुलासा भी कई बार हो चुका है इन झोपड़ों में दिन रात गांजा की और चरस जैसे नशीले पदार्थ बेचने का कारोबार किया जाता है साथ ही इन अवैध झोपड़ों में नशीले पदार्थों को छुपाने का काम भी किया जाता है। हालांकि पुलिस प्रशासन जानकारी मिलने पर कार्रवाई करता है लेकिन मनपा तथा सिडको प्रशासन के साथ साथ स्थानीय नेता भी ऐसे झोपड़ों को बनाने में संरक्षण देने का काम करते है।
पता कि एपीएमसी परिसर में ग्रीन पार्क झोपड़पट्टी में कई बार चरस गांजा बरामद किया जा चुका है , कई लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है किन्तु इसके बाद भी यहाँ गांजा तथा चरस जैसे नशीले पदार्थ खुलेआम बेचने की आए दिन खुलासे होते रहते हैं। बार बार की जाने वाली पुलिसिया कार्रवाई का भी कोई असर नहीं पड़ता है। ग्रीन पार्क के पास सिडको के भूखंड पर अवैध झोपडो का निर्माण किया गया है , सिडको इस जगह को कई बार खाली करवा चुकी है लेकिन यहाँ पर फिर से अवैध झोपड़े बनकर तैयार हो जाते हैं और फिर से पहले की तरह से गैर कानूनी कारोबार शुरू हो जाता है।
नेरुल की बालाजी टेकड़ी बना है अवैध कारोबार का अड्डा
एपीएमसी परिसर की तरह ही नेरुल में बालाजी टेकड़ी समेत कई अवैध झोपड़पट्टियां है जहाँ पर खुले आम नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है , स्थानीय लोगों का कहना है इन झोपड़पट्टियों में चलने वाले अवैध कारोबार को स्थानीय कुछ पुलिस वालों का संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से कभी कभार कार्रवाई होने के बाद फिर से पहले की तरह अवैध कारोबार शुरू हो जाता है।
नवी मुंबई मादक पदार्थ की बिक्री को रोकने के लिए नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने नवी मुंबई को नशा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है जिसके नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों से बड़ी मात्रा में ड्रग्स , गांजा तथा अन्य तरह के नशीले पदार्थ पकडे भी गए है। इसके बाद भी नवी मुंबई में अधिकांश दुकानों में गुटखा की बिक्री रोक पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment