Pages

Tuesday, February 20, 2024

बीजेपी में जाने वाले हैं संजय निरुपम? राज्य में एक और सियासी भूचाल के आसार

 


मुंबई । आगामी लोकसभा चुनाव का रण शुरू होने से पहले ही महाराष्ट्र की राजनीति में कई बड़े घटनाक्रम होते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से मोर्चा बनाने का काम जारी है और विपक्ष से कुछ बड़े नामों को पार्टी में शामिल कराने का दौर भी जारी है.


कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी से इतने सालों का नाता तोड़कर कमल का दामन थाम चुके हैं . जब चव्हाण की पार्टी में एंट्री को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी राज्य के उप मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने 'आगे आगे देखो होता है क्या' वाला बयान दिया था। फडणवीस के इस बयान ने जहां ध्यान भटका दिया है, वहीं राज्य में एक और सियासी भूचाल के संकेत साफ नजर आ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस को झटका देने की कोशिश में है और इस बार कहा जा रहा है कि मुंबई के पूर्व सांसद बीजेपी की राह पर हैं. संजय निरुपम ऐसे सांसद हैं जो पिछले कई सालों से कांग्रेस में रहकर अपना राजनीतिक करियर आगे बढ़ा रहे हैं. चूँकि पार्टी निरुपम को कांग्रेस में एक बड़े नाम और मुंबई की राजनीति में एक अनुभवी व्यक्ति के रूप में देखती है, अगर वह अब भाजपा में शामिल होते हैं, तो कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों का कहना है कि संजय निरुपम भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और कभी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment