Pages

Saturday, January 27, 2024

अंतू से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू


 अंतू से अयोध्या के लिए सीधी  बस सेवा शुरू


विधायक मौर्य ने हरी झंडी दिखा कर बस को किया रवाना

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस पर अंतू स्टेशन से अयोध्या के लिए राज्य परिवहन की बस सेवा का शुभारंभ किया गया। विधायक राजेन्द्र मौर्य ने  हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित राम प्रसाद मिश्र ने यह जानकारी दी।
 इस बस सेवा के शुरू होने से अंतू सहित आसपास के राम भक्तों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर रोडवेज के अधिकारी, विधायक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं काफी सम्मानित लोग एकत्रित हुए थे।

सुबह 6 बजे अंतू से छूटेगी बस

यह बस अंतू स्टेशन से प्रातः 6 बजे छूटेगी और बाबूगंज,  किशुनगंज चंदिकन देवी धाम, गौरवारी रानी का इनारा, गड़वारा शुकुलपुर मोद होते हुए प्रतापगढ़ डिपो पहुंचेगी। वहां  से  सीधे अयोध्या के लिए रवाना होगी।यह बस दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेगी। रामनगरी से दोपहर बाद 1 बजे  फिर  अंतू के लिए रवाना होगी। ऐसा यह क्रम चलता रहेगा। 

पूर्व विधायक सौरभ के कार्यकाल में शुरू हुईं थीं क़ई बसें

गौरतलब है कि पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ के प्रयास से उनके विधायकी कार्यकाल में अंतू से राज्य परिवहन की कई बसें प्रयागराज, लखनऊ सहित दूसरे शहरों का चक्कर लगाती थीं। लेकिन बाद के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते बस सेवाएं बंद हो गईं। इस बार विधायक मौर्य से अंतूवासियों की बेहतर बस सेवा की आस जगी है।
इस अवसर पर राजेंद्र मौर्य विधायक, देशराज सिंह ब्लाक प्रमुख,संजय कुमार सोनी अध्यक्ष नगर पालिका अंतू,एआरएम रोडवेज अधिकारी निर्मल कुमार,राजमणि  तिवारी महाकाल रोडवेज संचालक प्रभारी,आचार्य पंडित श्रीराम प्रसाद मिश्र ज्योतिषी, दीपक मिश्रा एडवोकेट चंद्रिकन,विवेक कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट,सतीश कुमार मिश्र सभासद,अंबुज द्विवेदी सभासद,अमरनाथ गुप्ता, हरिशंकर मिश्रा पत्रकार, शिवम द्विवेदी एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment