मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिडको ने कम की घरों की कीमत
नवी मुंबई। महागृहनिर्माण योजना के तहत सिडको द्वारा अल्प आय वालों के लिए बनाए गए घरों की कीमत 6 लाख रुपए कम कर दी गयी है। सिडको ने घरों की कीमत कम करने का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश पर लिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अल्प आय वालों के लिए लॉटरी प्रक्रिया के तहत घर आवंटित किए गए थे। लॉटरी निकलने के बाद अधिकांश ग्राहकों का यह कहना था कि इन घरों की कीमत अधिक है इसलिए घरों की कीमत कम करने की मांग की गयी थी। पता हो कि बामन डोंगरी और खारकोपर में बनाई गयी इस परियोजना से लोगों ने अपना मुहं मोड़ लिया था , जिन लोगों को लॉटरी में घर मिले थे उन लोगों ने भी क़िस्त की अदायगी नहीं की थी। घरों की कीमत कम करने की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए तत्कालीन सिडको के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी ने घरों की कीमत कम करने का प्रस्ताव नगर विकास मंत्रालय के पास भेजा था।
सिडको द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद घरों की कीमतों में 6 लाख रुपयों को कम किया गया है। इससे. 35 लाख 30 हजार कीमत का फ्लैट अब मात्र 29 लाख 50 हजार की कीमत पर उपलब्ध होगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदकों को 2.5 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा जिसके बाद यह फ्लैट मात्र 27 लाख रुपये में उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं ऐसे लोगों को 35 लाख रूपए जुटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसे ध्यान में रखकर आवेदकों को राहत देने के लिए फ्लैट की कीमत कम करने का निर्देश सिडको को दिया गया। इस हिसाब से इन फ्लैट्स की कीमतें 6 लाख रु कम कर दी गयी हैं अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रु. 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी के साथ यह घर 27 लाख की कीमत पर उपलब्ध होंगे।
कोट
नवी मुंबई में सिडको द्वारा बामन डोंगरी तथा खारकोपर में शुरू की गयी महागृहनिर्माण परियोजना में 2022 में जिन लोगों को लॉटरी के माध्यम से घर मिले थे उन घरों की कीमत 6 लाख रुपए कम करने का निर्णय लिया गया है इससे उन ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी जिन लोगों को घर मिले हैं अब वे लोग नवी मुंबई में अपना घर ले सकेंगे उनका घर का सपना सच हो जाएगा।
एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य
सिडको के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए महागृह निर्माण योजना दिवाली 2022 लागू की गई थी , इस योजना का कम्प्यूटरीकृत ड्रा 17 फरवरी 2023 को बामनडोंगरी में आवास परियोजना के लिए कुल 4869 आवेदकों का चयन किया गया था। सिडको द्वारा प्रदान की गई उत्तम कनेक्टिविटी के साथ नवी मुंबई के उल्वे नोड में यह आवास योजना का निर्माण किया गया है और इस योजना के माध्यम से आम नागरिकों का घर का सपना पूरा हो गया. आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के साथ सफल आवेदकों को आशय पत्र भेज दिए गए हैं सत्यापन एवं आवंटन पत्र जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके चलते सफल आवेदकों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।
अनिल डिग्गीकर
एकनाथ शिंदे
मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य
सिडको के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए महागृह निर्माण योजना दिवाली 2022 लागू की गई थी , इस योजना का कम्प्यूटरीकृत ड्रा 17 फरवरी 2023 को बामनडोंगरी में आवास परियोजना के लिए कुल 4869 आवेदकों का चयन किया गया था। सिडको द्वारा प्रदान की गई उत्तम कनेक्टिविटी के साथ नवी मुंबई के उल्वे नोड में यह आवास योजना का निर्माण किया गया है और इस योजना के माध्यम से आम नागरिकों का घर का सपना पूरा हो गया. आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के साथ सफल आवेदकों को आशय पत्र भेज दिए गए हैं सत्यापन एवं आवंटन पत्र जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके चलते सफल आवेदकों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।
अनिल डिग्गीकर
प्रबंध निदेशक , सिडको
No comments:
Post a Comment