मुंबई: मुंबई के कई पुलिस स्टेशन अब नए और आधुनिक भवनों में स्थानांतरित हो चुके हैं, लेकिन समता नगर और कुरार पुलिस स्टेशन की इमारतें अभी भी जर्जर स्थिति में हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिभा शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने गृहमंत्रालय से इन पुलिस स्टेशनों के नवीनीकरण को लेकर पत्र लिखा था. अब गृहमंत्रालय की ओर से इस मांग का सकारात्मक जवाब मिला है.
पत्र मुंबई पुलिस आयुक्त देवेंद्र भारती को भेजा गया
गृहमंत्रालय ने यह पत्र मुंबई पुलिस आयुक्त देवेंद्र भारती को भेजा है, जिसमें समता नगर और कुरार पुलिस स्टेशनों के लिए उपयुक्त स्थान चयन कर नई और बेहतर इमारतें बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
आशीष शुक्ला ने कहा काम करने को लेकर बेहतर वातावरण मिलेगा
आशीष शुक्ला ने इन पुलिस स्टेशनों में दो अतिरिक्त मंजिलों के निर्माण की मांग की थी, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिल सके और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें. पत्र का जवाब मिलने के बाद शुक्ला ने कहा, "सरकार की इस पहल से इन पुलिस स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे पुलिसकर्मियों के लिए कार्य वातावरण बेहतर होगा और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.


No comments:
Post a Comment