Pages

Tuesday, November 25, 2025

उल्वे की पॉश दुकानों में बिक रहे बेकार क्वॉलिटी के जूते चप्पल , दुकानदार लगा रहें ग्राहकों को चूना



 

नवी मुंबई। उल्वे की पॉश दिखने वाली जूते चप्पल की दुकानों में बेकार क्वॉलिटी के जूते अच्छी कंपनी के बताकर ग्राहकों को ठगने का काम किया जा रहा हैं। इसी तरह का एक मामला उल्वे के सेक्टर 5 आया है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसने सेक्टर 5 स्थित वसुधा मानस इमारत में शू स्टाइल नामक दुकान से लगभग 20 दिन पहले जूते खरीदे थे , जूते ओगिल नामक कंपनी के थे और इन जूतों की कंपनी उत्तर प्रदेश के आगरा में है , दुकानदार ने जूता बेचते समय  ने इन जूतों को अच्छी कंपनी का बताया था किंतु 20 दिन में ही जूते बेकार हो गए। 

शिकायत कर्ता ने इस बारे में जब दुकानदार से संपर्क किया तो दुकान के सेल्स मैन ने खराब हुए जूतों को बदलने की बात कहकर जूते ले लिए किंतु बाद में दुकानदार ने कहा कि जूते इसी दुकान से खरीदे है इसके लिए बिल दिखाना होगा , शिकायत कर्ता ने इन जूतों की कीमत का भुगतान नकद किया था इसलिए बिल नहीं लिया था इस बात का फायदा उठाते हुए दुकानदार ने जूते बदलने से मना कर दिया । शिकायत कर्ता ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में करते हुए ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे में ओगली शूज कंपनी से बात की गई तो इस कंपनी के हरीश रानू ओगली ने स्वीकार किया कि बेचा गया जूता पुराने स्टॉक का होगा जिसे दुकानदार को नहीं बेचना चाहिए था।

No comments:

Post a Comment