मनीष अस्थाना
ग्लोबल वार्मिंग का असर भारी बरसात के रूप में दिखाई देने लगा है ,विश्व के कई देश बरसात की त्रासदी झेल रहें है भारत ,चीन ,पाकिस्तान के साथ साथ कई ओउर देश भी है जहाँ पर पानी ने अपना कोहराम मचा रखा है .भारत के पूर्वी प्रान्तों के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं .देश की कई नदियाँ पुरे उफान पर हैं ,चाहे निचला इलाका हो या फिर पहाड़ी इलाका सब तरफ जोरदार बरसात हो रही है देश में कई हिस्से पानी में डूबेहुए दिखाई दे रहे रहें हैं तो कहीं के रस्ते ही बरसात की चपेट में आकर बह चुके है । इस बार देश की राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल रहा है वैसे तो बरसात यहाँ हर बार होती थी लेकिन इस बार बरसात ने जो अपना रोद्र रूप दिखे उससे तो लोगो ने सब कुछ भगवान bह्रोसे छोड़ दिया था .
No comments:
Post a Comment