Pages

Wednesday, July 31, 2024

यशश्री हत्या प्रकरण में सामने आया लव एंगल, स्कूल से दोस्ती, ठुकरा दिया था शादी का प्रस्ताव


 

आरोपी को 7 दिन के लिए भेजा गया पुलिस हिरासत में 

karmabhumi News Network
नवी मुंबई। देश और प्रदेश को हिला देने वाले नवी मुंबई के उरण के यशश्री शिंदे हत्याकांड में बड़ी जानकारी सामने आई है। यशश्री हत्याकांड के आरोपी दाऊद शेख को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को उरण लाया गया. पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर दाऊद शेख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस बार आरोपी ने वो वजह भी बताई है कि उसने यशश्री को इतनी बेरहमी से क्यों मारा. दाऊद शेख ने कबूल किया है कि उसने यशश्री की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था.

दाऊद शेख और यशश्री एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं
दाऊद शेख और मृतक यशश्री एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. पता चला है कि वे स्कूल के दिनों से ही दोस्त थे। इन दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दाऊद शेख ने यशश्री से शादी का प्रस्ताव रखा था जिसका जवाब देने में यशश्री टालमटोल किया था . दाऊद ने यशश्री से शादी कर बेंगलुरु में बसने का फैसला किया था। लेकिन यशश्री ने इसके लिए मना कर दिया. 25 जुलाई को जब वह यशश्री से मिलने आया तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दाऊद ने उनकी हत्या की है.

दाऊद ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों 3 से 4 साल तक दोस्त थे। दाऊद उरण में उसी जगह रहता था जहां यशश्री रहती थी. लेकिन 2019 में यशश्री के परिवार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उस वक्त दाऊद के खिलाफ पॉस्को के तहत मामला दर्ज किया गया था. तब दाऊद जेल भी गया था. जेल से आने के बाद वह कर्नाटक चला गया . दाऊद के वापस उरण आने के बाद उसने यशश्री से फोन पर संपर्क किया. उस वक्त दोनों ने मिलने का फैसला किया था. इस मुलाकात के दौरान यशश्री ने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साए दाऊद ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दाऊद के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है। 
दाऊद को 7 दिन की मिली पुलिस हिरासत 
मिली जानकारी के मुताबिक यशश्री की हत्या करने वाले दाऊद को आज गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी दाऊद शेख को पुलिस ने कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दाऊद को गिरफ्तार करने के लिए साथ टीमों का गठन किया था और उसे तलाश करने का ऑपरेशन चलाया था। दाऊद लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा जिसकी वजह से गिरफ्तार करने में समय लग गया। 

यशश्री का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला
उरण की 22 वर्षीय यशश्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यशश्री का शव शनिवार (27) को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. उसके चेहरे, शरीर और प्राइवेट पार्ट्स पर चोटें पाई गईं। यशश्री शिंदे कुछ दिनों से लापता थीं. तलाश जारी थी, तभी उसका शव उरण में सगीर ब्रदर्स पेट्रोल पंप के पीछे खेत में झाड़ी में मिला। हत्या के तीन दिन बाद भी, उरण पुलिस हत्यारों को पकड़ने में सफल नहीं हुई, जिससे उरण के गुस्साए निवासियों ने पुलिस स्टेशन के खिलाफ मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस ने सोर्स बदला और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरीके से जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

No comments:

Post a Comment