Pages

Wednesday, July 31, 2024

यशश्री हत्या प्रकरण में सामने आया लव एंगल, स्कूल से दोस्ती, ठुकरा दिया था शादी का प्रस्ताव


 

आरोपी को 7 दिन के लिए भेजा गया पुलिस हिरासत में 

karmabhumi News Network
नवी मुंबई। देश और प्रदेश को हिला देने वाले नवी मुंबई के उरण के यशश्री शिंदे हत्याकांड में बड़ी जानकारी सामने आई है। यशश्री हत्याकांड के आरोपी दाऊद शेख को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को उरण लाया गया. पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर दाऊद शेख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस बार आरोपी ने वो वजह भी बताई है कि उसने यशश्री को इतनी बेरहमी से क्यों मारा. दाऊद शेख ने कबूल किया है कि उसने यशश्री की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था.

दाऊद शेख और यशश्री एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं
दाऊद शेख और मृतक यशश्री एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. पता चला है कि वे स्कूल के दिनों से ही दोस्त थे। इन दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दाऊद शेख ने यशश्री से शादी का प्रस्ताव रखा था जिसका जवाब देने में यशश्री टालमटोल किया था . दाऊद ने यशश्री से शादी कर बेंगलुरु में बसने का फैसला किया था। लेकिन यशश्री ने इसके लिए मना कर दिया. 25 जुलाई को जब वह यशश्री से मिलने आया तो दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दाऊद ने उनकी हत्या की है.

दाऊद ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों 3 से 4 साल तक दोस्त थे। दाऊद उरण में उसी जगह रहता था जहां यशश्री रहती थी. लेकिन 2019 में यशश्री के परिवार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उस वक्त दाऊद के खिलाफ पॉस्को के तहत मामला दर्ज किया गया था. तब दाऊद जेल भी गया था. जेल से आने के बाद वह कर्नाटक चला गया . दाऊद के वापस उरण आने के बाद उसने यशश्री से फोन पर संपर्क किया. उस वक्त दोनों ने मिलने का फैसला किया था. इस मुलाकात के दौरान यशश्री ने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साए दाऊद ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दाऊद के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है। 
दाऊद को 7 दिन की मिली पुलिस हिरासत 
मिली जानकारी के मुताबिक यशश्री की हत्या करने वाले दाऊद को आज गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी दाऊद शेख को पुलिस ने कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दाऊद को गिरफ्तार करने के लिए साथ टीमों का गठन किया था और उसे तलाश करने का ऑपरेशन चलाया था। दाऊद लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा जिसकी वजह से गिरफ्तार करने में समय लग गया। 

यशश्री का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला
उरण की 22 वर्षीय यशश्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यशश्री का शव शनिवार (27) को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. उसके चेहरे, शरीर और प्राइवेट पार्ट्स पर चोटें पाई गईं। यशश्री शिंदे कुछ दिनों से लापता थीं. तलाश जारी थी, तभी उसका शव उरण में सगीर ब्रदर्स पेट्रोल पंप के पीछे खेत में झाड़ी में मिला। हत्या के तीन दिन बाद भी, उरण पुलिस हत्यारों को पकड़ने में सफल नहीं हुई, जिससे उरण के गुस्साए निवासियों ने पुलिस स्टेशन के खिलाफ मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस ने सोर्स बदला और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरीके से जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

Wednesday, July 24, 2024

सिडको ने पूरा किया 243 लोगों को दुकान मालिक बनने का सपना


 

सिडको ने पूरा किया 243 लोगों को दुकान मालिक बनने का सपना 

बामन डोंगरी आवासीय परिसर की दुकानों की निकली लॉटरी 

karmabhumi News Network

नवी मुंबई। सिडको द्वारा उल्वे के बामन डोंगरी आवासीय परिसर में बिक्री योजना के तहत निकाली गई लॉटरी में 243 लोगों के दुकान मालिक बनने का सपना साकार हो गया, योजना का परिणाम 23 जुलाई 2024 को सिडको भवन में घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सिडको ने बामन डोंगरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 243 दुकानें बेचने की घोषणा की थी। इस योजना में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था सिडको की आवास योजनाओं की विश्वसनीयता और उल्वे नोड जैसे क्षेत्रों में व्यापार वृद्धि के अवसरों के कारण, इस योजना को नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। छोटे, मध्यम और बड़े आकार की दुकानें उपलब्ध होने के कारण यह योजना छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ-साथ बड़े व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद है।


सिडको हमेशा आम नागरिकों के सही घर के सपने को पूरा करने के अलावा डेवलपर, उद्यमियों, व्यापारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के लाभ के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करता है। इस 243 दुकान बिक्री योजना के माध्यम से, कई व्यवसाइयों को तेजी से विकसित हो रहे और अच्छी तरह से जुड़े उल्वे नोड में अपना व्यवसाय बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला है। इस योजना को मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने सिडको के प्रति नागरिकों की विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है।'
 विजय सिंघल
उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सिडको

केंद्रीय बजट 2024: बीमा क्षेत्र में सुधार से विकास में तेजी आएगी और आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी


 



पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स के अंतर्गत ब्रांड, पॉलिसीबाजार पार्टनर्स ने भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2024 का दृढ़ समर्थन करते हुए इसे समाज के विभिन्न वर्गों के आर्थिक विकास, इनोवेशन और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने वाला बताया है। इस बजट के प्रावधानों से बीमा एवं अन्य क्षेत्रों में काफी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
पीबीपार्टनर्स के को-फाउंडर, ध्रुव सरीन ने कहा, “हम भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2024 की सराहना करते हैं। यह समाज के सभी वर्गों के लिए एक दूरदर्शितापूर्ण बजट है। बीमा पॉलिसी बेचने वाले व्यक्तिगत एजेंटों के लिए टीडीएस (स्रोत पर टैक्स की कटौती) दरों को 5% से घटाकर 2% कर दिया गया है, जो एक सराहनीय कदम है और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
ध्रुव ने आगे कहा, “बजट में भारत के युवा कार्यबल को सशक्त बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। पाँच सालों में 41 मिलियन युवाओं के लाभ के लिए पाँच योजनाएं निर्धारित की गई हैं, और 2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ उनके लिए रोजगार के और ज्यादा अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे भारतीय युवाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा। महिलाओं पर केंद्रित कौशल कार्यक्रमों और अभियानों से कार्यबल की सहभागिता बढ़ेगी, जो समावेशी विकास की ओर सराहनीय कदम हैं। ये अभियानों द्वारा भारत के निम्न मध्यम वर्ग और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनकी स्थिर आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस आधार तैयार होगा।”
पीबीपार्टनर्स का विश्वास ​​है कि केंद्रीय बजट 2024 एक ज्यादा समावेशी एवं समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।

Tuesday, July 2, 2024

सिडको की कार्रवाई के बावजूद उल्वे के सी पी गोयंका स्कूल के खाली नहीं हुआ खेल का सार्वजनिक मैदान 


 

नवी मुंबई। पिछले सोमवार को  सिडको द्वारा उल्वे स्थित सेक्टर 5 में सीपी गोयंका शैक्षणिक संस्थान द्वारा सार्वजनिक खेल के मैदान पर किए गए अतिक्रमण पर तोडू कार्रवाई  की गई , इस  कार्रवाई में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने की वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है । अतिक्रमण हटाने आए सिडको अधिकारी भरत ठाकुर ने मजदूरों के लिए रहने के लिए बनाए गए शेल्टर तथा बिल्डिंग मैटेरियल कस सामान रखने की जगह पर बुलडोजर चलाने का काम किया अवैध रूप से बनाए गए स्वीमिंग पूल पर मात्र दिखावे के लिए कार्रवाई की गयी। टर्फ के लिए बनाए गए अवैध कार्यालय को तोड़ने का काम किया गया  वहीं दूसरी तरफ मैदान में अवैध तरीके से लगाए गए फुटबाल टर्फ के जाली तक को हाथ नहीं लगाया । सिडको द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है , जबकि हकीकत में फुटबॉल टर्फ की वजह से ही आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है । पता हो कि यह स्कूल पिछले दो साल से निर्माणाधीन इमारत में चल रहा है इस इमारत को न तो ओसी मिली है । और न ही अभी तक सी बी एस ई बोर्ड की मान्यता ही प्राप्त है । 

टर्फ में खेलने के लिए की जाती है ऑनलाइन बुकिंग 
खेल के मैदान पर अवैध तरीके से बनाए गए टर्फ में खेलने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रति घंटे के हिसाब से की जाती है साथ ही टर्फ से ही स्कूल प्रबंधन को प्रतिमाह लाखों की कमाई होती है। इस टर्फ के आसपास बनी इमारतों में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि जो लोग यहाँ खेलने के लिए आते हैं वे लोग मैदान पर काफी शोर शराबा करते हैं और खेलते समय अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से  परेशानी होती है और इन इमारतों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित होती है। मैदान के करीब बनी एक इमारत में रहने वाले विजय कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि इस बात को लेकर स्कूल के प्रबंधन से कई बार बात की गयी लेकिन स्कूल प्रबंधन ने लोगों की शिकायत पर कभी भी गौर नहीं किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिडको ने जब कार्रवाई की ही थी तो फ़ुटबाल टर्फ को हटाने का काम करना चाहिए ताकि इस खेल के मैदान का उपयोग सार्वजनिक रूप से किया जा सकता लेकिन सिडको ने अपनी कार्रवाई में ऐसा कुछ भी नहीं किया। इसके साथ ही सिडको के अतिक्रमण दस्ते ने सेक्टर 5 में बने किसी भी अवैध गैरेज पर अपना बुलडोजर नहीं चलाया। इस संन्दर्भ में सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेंगड़े से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

Monday, July 1, 2024






 

प्रतापगढ़ परिवार' के स्नेह सम्मेलन में दिखा बेल्हा का जलवा


 Karmbhumi News Nwtwork 

मुंबई/ प्रतापगढ़ परिवार द्वारा मुंबई के सायन स्थिति पेनिनसुला होटल में सिर्फ प्रतापगढ़ वालों का पांचवां परिचय एवं स्नेह सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। डाक्टर अमर डी.मिश्र के मार्गदर्शन एवं चंदीपुर धाम के संचालक अरुण मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस समारोह में मुंबई,ठाणे, कल्याण, मीरा-भाईंदर, डोंबिवली,नवी मुंबई, पालघर में रहने वाले प्रतापगढ़ के सामान्य से लेकर, उद्योगपति, अफसर, साहित्यकार, पत्रकार,सभी क्षेत्र के लोगों भारी उपस्थिति रही। इससे पूर्व प्रथम और द्वितीय सम्मेलन डाक्टर अमर मिश्र, तृतीय सम्मेलन एड्.विनय दूबे व अरविंद शुक्ला,चौथा सम्मेलन दिनेश त्रिपाठी ने संयोजित किया था। पांचवें सम्मेलन के अध्यक्ष पूर्व आयुक्त पं. के.एस. मिश्र ने प्रतापगढ़ की तमाम विभूतियों और गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि, 'प्रतापगढ़ के ही हास्य कवि सुरेश मिश्र हैं जिन्हें इस वर्ष का हिंदी राज्य साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान 'साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता जीवन गौरव पुरस्कार' प्रदान किया गया और इनकी लिखी दो कविताएं 'नदी की पुकार' और 'मां बाप से बढ़कर कोई भगवान नहीं है' महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड पुणे के पाठ्यक्रम में शामिल की गई हैं इसलिए ऐसे लोगों का प्रतापगढ़ परिवार की तरफ़ से विशेष सम्मान होना चाहिए।' मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे आईएएस योगेश मिश्र, पं. बृजेश पांडेय ने प्रतापगढ़ की समस्याओं का जिक्र किया,साथ ही मुंबई तथा उपनगरों में रहने वाले बहुत सारे अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी जोड़ने का आवाहन किया। मंच से एड्.बद्रीप्रसाद पांडेय ,विजय पंडित, पंकज मिश्र, वी.के. मिश्र, सुनील दामोदर दूबे ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रतापगढ़ के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का मिशन चला रहे मार्गदर्शक डाक्टर अमर मिश्र ने प्रतापगढ़ परिवार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तो  मातृ भक्ति के अनन्य उपासक, मुख्य संयोजक अरुण मिश्र ने चंदीपुर धाम और अपनी स्वर्गीय माता को याद कर भावुक विचार व्यक्त किया। संपूर्ण समारोह का संचालन हास्य कवि सुरेश ने किया और उन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। इससे पहले दीपक सुहाना और मुकेश त्रिपाठी की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पांचवें सम्मेलन में प्रतापगढ़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी उपस्थित लोगों का अरुण मिश्र ने गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित दिनेश त्रिपाठी, लक्ष्मण द्विवेदी, संदीप शुक्ला,दुर्गेश पांडेय,एड. रमेश त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, अविनाश पांडेय, अनिल बारी, के.के तिवारी, महेंद्र तिवारी, भोला गिरी, लालजी यादव, मुन्ना पांडेय, पवन शुक्ला अरविंद शुक्ला,राजेश मिश्र, संतोष पाण्डेय, एड्.विनय दूबे, प्रदीप मिश्र, आनंद पांडेय, राजेश्वर दूबे, दिनेश दूबे,पवन पांडेय, रितेश्वर मिश्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।