अंतरराष्ट्रीय स्कालरशिप सम्मान दिया गया
कर्मभूमि न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज। प्रयागराज में पन्ना लाल रोड पर कंपनी गार्डेन के समीप स्थित श्री हरि आर्थोपेडिक्स केंद्र के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर विकास त्रिवेदी को अंतरराष्ट्रीय स्कालरशिप से सम्मानित किया गया। हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ त्रिवेदी को यह पुरस्कार अमेरिकन आर्थरोस्कोपी एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका ( AANA ) के वार्षिक सम्मेलन में दिया गया।
घुटने एवं जोड़ का उपचार होगा आसान
प्रयागराज में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर त्रिवेदी ने बताया कि यह दुनिया का घुटना एवं कंधा की दूरबीन सर्जरी का सर्वेश्रेष्ठ सम्मेलन रहा। इसमें सम्मिलित होकर घुटने की लिगामेंट सर्जरी एवं कार्टिलेज सर्जरी की नवीनतम तकनीक का अध्ययन किया। इस तकनीक से भारत तथा प्रयागराज में चोटों से ग्रसित मरीज़ों का विश्वस्तरीय इलाज संभव होगा ।
अत्याधुनिक तकनीक से जल्द होती है रिकवरी
डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि लिगामेंट एवं कार्टॉलेज की चोटें स्पोर्ट्स इंज्यूरीज व बाइक एक्सीडेंट में काफ़ी सामान्य है । इनका त्वरित एवं कुशल ऑपरेशन दूरबीन विधि से संभव है और नवीनतम तकनीक से रिकवरी बेहतरीन हो जाती है ।
मांसपेशियों के फटने का दूरबीन से इलाजकंधे के जोड़ के बार बार सरकने / हटने / डिस्लोकेशन का भी आर्थरोस्कोपिक सर्जरी से सफलता से इलाज किया जाता है। कंधे के रोटेटर कफ माँसपेसी के फटने का भी दूरबीन विधि से इलाज किया जाता है ।
No comments:
Post a Comment