Pages

Monday, December 30, 2024

17 अप्रैल 2025 से शुरू होगी नवी मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से विमान सेवा रनवे पर लगातार किए जा रहें हैं विमान उतारने के परीक्षण


 

नवी मुंबई। नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक बड़े कार्गो विमान को सफलतापूर्वक उतारा गया। पता हो की इस एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 में कार्गो विमान के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है इसके लिए रविवार को इंडिगो का एक A320 विमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलता पूर्वक उतारा गया .इस विमान को सफलतापूर्वक उतरने के परीक्षण के बाद अधिकारियों का कहना है कि यह विमानतल अपने निर्धारित समय पर शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस हवाई अड्डे पर पहला यात्री और मालवाहक विमान 17 अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी नवी मुंबई एयरपोर्ट के सीईओ ने दी है.

सीईओ ने बताया कि पहली व्यावसायिक उड़ान आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारी गयी है , पता हो कि इंडिगो एयरलाइंस की एक वाणिज्यिक उड़ान रविवार दोपहर नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर सफलता पूर्वक उतारी गयी। जानकारी के अनुसार नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे, सिग्नल सिस्टम जैसे सभी महत्वपूर्ण काम लगभग पूरे हो चुके हैं और हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का काम अंतिम चरण में है। पता हो कि एक माह पहले सेना के विमान का सफल लैंडिंग परीक्षण किया गया था.  इसलिए कमर्शियल विमान की लैंडिंग सीधे कराई गई है विमान की लैंडिंग के समय सिडको और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। 

17 अप्रैल 2025 को पहला कार्गो और यात्री विमान भरेगा उड़ान 
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ बी.वी.जेके शर्मा के मुताबिक, 'पहली यात्री और कार्गो उड़ान 17 अप्रैल, 2025 को शुरू होगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. साथ ही मार्च तक सभी परमिट मिल जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया है कि अगर 17 अप्रैल को घरेलू उड़ान सेवा का उद्घाटन किया जाएगा तो जून में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का उद्घाटन किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस हवाई अड्डे के परिचालन के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भार कम हो जाएगा। 
1160 वर्ग किलोमीटर में बनाया जा रहा है हवाई अड्डा 
यह हवाई अड्डा नवी मुंबई में पनवेल के पास बनाया गया है जो मुंबई से 40 किमी दूर है। हवाई अड्डा 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया है। नवी मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के प्रमुख शहरों से जुड़ेगा. साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट को मेट्रो, लोकल, बस और निजी वाहनों से जोड़ा जाएगा. साथ ही मुंबई से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक वॉटर टैक्सी चलाने पर भी विचार किया जा रहा है।

350 विमान और 76 जेट विमान खड़े करने की क्षमता 
3.7 किमी रनवे वाला नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 350 विमानों, 76 निजी जेटों की मेजबानी करेगा। 
बहुप्रतीक्षित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पूरा होने वाला है, परीक्षण उड़ानें 31 दिसंबर, 2024 के लिए निर्धारित हैं और नियमित संचालन अप्रैल 2025 में शुरू होगा। मुंबई के मौजूदा हवाई अड्डे पर यातायात के बोझ को कम करने और बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए इस हवाई अड्डे को डिज़ाइन किया गया 
यह हवाई अड्डा अत्याधुनिक सुविधा के साथ साथ हवाई यात्रा में क्रांति लाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाला साबित होगा। 
• रनवे विशेषताएँ: 3.7 किलोमीटर का रनवे परिचालन के लिए तैयार है, जल्द ही दूसरा रनवे बनाने की योजना है।
• यात्री क्षमता: एक बार पूरी तरह से चालू होने पर, हवाई अड्डे से सालाना 90 मिलियन यात्रियों का आवागमन होगा। 
• कार्गो हब: इसमें देश की सबसे बड़ी कार्गो प्रणाली होगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा।


हवाईअड्डा निम्नलिखित मार्गों के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा

• भूमिगत मेट्रो

• एक्सप्रेसवे

• अटल सेतु ब्रिज

• बुलेट ट्रेन सेवाएँ तथा इस तरह के कई परिवहन विकल्प हवाई अड्डे तक पहुँचने के लिए सरल मार्ग बनाएंगे और यात्रियों के लिए यात्रा के समय को कम करेंगे।

• स्थानीय व्यवसायों को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों से जोड़कर बढ़ावा देना।

• क्षेत्र में रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगे। 

• क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाले शॉपिंग मॉल और पांच सितारा होटल जैसी परियोजनाएं यहां आएंगी। 

अपने अत्याधुनिक डिज़ाइन और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में हवाई यात्रा और आर्थिक विकास का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।