Pages

Tuesday, November 2, 2010

janch our ghotale

मनीष अस्थाना
इन दिनों मुंबई का आदर्श हाऊसिंग घोटाला व कामनवेल्थ घोटाला कांग्रेस सरकार की गले की हड्डी बने हुए है . इन मुद्दों पर कांग्रेसी नेता एक दुसरे के कपडे उतारने के काम मैं लगे हुए है सभी अपना दामन पाक साफ बताने का बताने में जुटे है लेकिन इन सभी के बीच पार्टी की खासी किरकिरी  हो रही है लिहाजा पार्टी की मुखिया सोनिया गाँधी ने सभी नेताओं को मीडिया से बात करने से मना कर दिया . मुंबई के आदर्श हौसिंग घोटाले में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आये हैं जो लगातार सीएम के रेस में बने थे चाहे वे विलास राव देशमुख हो या फिर सुशिल कुमार सिंदे या फिर नारायण राणे का नाम हो . लेकिन इन सभी लोगों ने अपने आप को पाक साफ बताया है . हलाकि महारास्ट्र के सीएम ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रमुख सोनिया गाँधी को दे दिया है . पार्टी प्रमुख ने इस मामले पर एक जांच कमिटी गठित कर दी है माना जा रहा है की यह कमिटी अपनी रिपोर्ट कुछ समाया बाद सोपेगी जिसके बाद निर्णय लिया जायेगा .
इस बारें में जायदातर लोगों का मानना है की असोक चव्हाण का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जायेगा इस्तीफा लेना भी चाइये