Pages

Monday, October 19, 2009

परिवारवाद की राजनीती

महारास्ट्र में चुनाव हो चुके है तमाम राजनेताओ के भविष्य का पिटारा कुछ समय बाद ही बाहर आ जाएगा। इस बार जिस तरह से चुनाव लड़े गए उसमें परिवार वाद साफ देखने को मिला। कांग्रेस से लेकर बीजेपी शिवसेना व अन्य दलों में भी परिवारवाद का बोलबाला रहा।